
मणिपुर हिंसा मामले के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
मणिपुर में चल रही हिंसा और इसके साथ ही महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर युवा कांग्रेस उग्र हो गई है। रविवार को ऊना ब्लॉक युवा कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस से रोटरी चौक तक रोष रैली निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल अग्निहोत्री एवं ब्लाक अध्यक्ष गुरजीत मान के नेतृत्व में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गुरजीत मान ने कहा कि केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार के संरक्षण में मणिपुर के अंदर बेटियों के साथ अत्याचार की पराकाष्ठा को पार किया जा रहा है।
गुरजीत मान ने कहा कि मणिपुर हिंसा के मामले पर केंद्र सरकार को जनता के सामने अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए। वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के समय यही भाजपा नेता महिलाओं के प्रति अत्याचार को लेकर रोष प्रदर्शन करते नहीं थकते थे, लेकिन आज ना तो समृति ईरानी नजर आ रही है और ना ही प्रधानमंत्री के मुंह से कोई शब्द निकल पा रहा है। उन्होंने कहा कि 80 दिन से मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77 दिन के बाद केवल 26 सेकेंड के लिए मीडिया के सामने आकर बयान जारी करते हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि फिलहाल ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और राज्य और जिला स्तर पर भी युवा कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मणिपुर राज्य की सरकार तुरंत बर्खास्त कर देनी चाहिए, जबकि अधिकारियों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए मणिपुर की हिंसा को शांत करवाने में पहल करनी चाहिए। इस अवसर पर अभिनव कुमार, वरूण पुरी, प्रदीप रत्न भारद्वाज, पंकज चौधरी, हरदीप सिंह, शोभित गौतम, निखिल, अंकुश शर्मा, मयंक खन्ना, मनी, राघव पुरी, तनुज ठाकुर, करनैल सिंह, दीक्षित, शिव रैणी, प्रशिक्षित, रोहित कनव, अभी कपिल, विक्की सैणी सहित अन्य उपस्थित रहे।