दिल्ली
दिल्ली के साउथ कैम्पस स्थित रामलाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में लगी आग
नई दिल्ली :दिल्ली के साउथ कैम्पस स्थित रामलाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में आग लग गई. इस घटना के बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल रहा. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अगलगी के क्या कारण थे. वहीं घटना के बाद फायर बिग्रेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. दमकल की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.अगलगी के बाद चारों ओर धुंआ ही धुआं नजर आ रहा था. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे कॉलेज के सभागार से आग लगने की सूचना मिली. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गई हैं.