पानीपत डिपो होल्डर्स एसोसिएशन ने किया डीएफएससी आदित्य कौशिक का स्वागत
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आदित्य कौशिक ने बुधवार को पानीपत में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं पानीपत डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान कन्हैया सिवाह के नेतृत्व में डिपो धारकों ने डीएफएससी आदित्य कौशिक का पानीपत में पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वहीं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आदित्य कौशिक ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा की जिला वासियों को अपने विभाग से संबंधित कोई परेशानी ना हो। वह विभाग के सभी कामों को गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कराया जाएगा। वहीं उनका स्वागत करने पहुंचे डिपो धारकों को भी उन्होंने कहा कि वह जनता का पूरा ख्याल रखें। जिला वासियों को समय पर तथा पूरा राशन वितरित करें, इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर पानीपत डिपो होल्डर एसोसिएशन के जिला प्रधान कन्हैया सिवाह, उपप्रधान सत्यवान व नवाब शर्मा, जसबीर मलिक, प्रवीण शर्मा ,संदीप कुमार, वरुण कुमार, बृजेश कौशिक व बलवीर वर्मा आदि मौजूद रहे।