हरियाणा

भाजपा सरकार व अडाणी ग्रुप के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

फतेहाबाद/टीम एक्शन इंडिया
अडाणी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट के चलते देशभर के निवेशकों को लाखों करोड़ रुपयों का नुकसान होने और अडाणी विवाद को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस ने एसबीआई बैंक के बाहर धरना- प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह व बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि सरकार की शह पाकर अडाणी ग्रुप ने देश के बैंकों से भारी मात्रा में कर्ज लिया और अब अडाणी ग्रुप का शेयर मार्केट में गिरने से आम जनता का पैसा डूब गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब एलआईसी, एसबीआई सहित कई बैंकों का पैसा डूब चुका है। नेताओं ने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण औपचारिक बयानबाजी कर अडाणी ग्रुप का बचाव कर रही हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संसदीय कमेटी, सेबी, सीबीआई के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की हाई लेवल जांच होनी चाहिए और एलआईसी, एसबीआई व आम निवेशकों का पैसा लौटाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार शेयर मार्केट में अडाणी ग्रुप ने केवल 9 दिन में 62 अरब डॉलर गंवा दिए हैं, जबकि लगभग 20 दिन से लगातार नुकसान हो रहा है।

कांग्रेस का आरोप है कि अडाणी ग्रुप को भाजपा सरकार का सहयोग भी रहा है। पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ने कहा कि एलआईसी में 29 करोड़ पॉलिसीधारक हैं और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारक हैं, जिन्हें अडाणी के उक्त नुकसान का बोझ उठाना पड़ सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कहने पर ही एलआईसी व एसबीआई ने 80 हजार करोड़ का निवेश अडाणी इंटरप्राइजेज में किया था। अब इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी, इस पर भाजपा सरकार व अडाणी ग्रुप को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल, जयपाल सिंंह लाली, कृष्णा पूनियां, अरविंद शर्मा, जयपाल लाली, शम्मी रत्ती, नवनीत गोदारा, चन्द्रमोहन पोटलिया, जग्गू मिस्त्री, मंगतराम लालवास सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button