हरियाणा

एचकेआरएन से 534 परिचालकों को मिला रोजगार

चंडीगढ़: सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार तत्काल मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा (Haryana) कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार (Tuesday) को एक बार फिर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य करने के लिए 534 कंडक्टरों को शॉर्टलिस्ट किया.

इसके अतिरिक्त 896 लोगों को 5 मई, 2023 को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से 538 उम्मीदवारों को उनकी सहमति के उपरांत डिप्लॉयमेंट ऑफर लेटर भेजे गए. जिनमें मुख्यत: 108 एनालिटिकल एसोसिएट्स, 55 आयुष योग सहायक, 34 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 92 फायरमैन/फायर ड्राइवर, 57 जूनियर इंजीनियर, 60 लैब सुपरवाइजर इत्यादि शामिल हैं.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने जॉब ऑफर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार (State government) पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां कर रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State government) का ध्येय जरूरतमंद परिवारों अर्थात अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को एचकेआरएन के तहत प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है, ताकि ऐसे परिवारों का आर्थिक उत्थान हो सके और वे आगे बढ़ सकें.

उन्होंने कहा कि सरकार को लगातार आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत सेवा प्रदाताओं द्वारा रखे गए कर्मचारियों के शोषण की शिकायतें प्राप्त होती थी, इसलिए वर्तमान सरकार ने कौशल रोजगार निगम का गठन करने का निर्णय लिया था. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने एचकेआरएन की विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा एचकेआरएन की कार्यप्रणाली को और अधिक सुगम बनाने के लिए अपने सुझाव दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button