हिमाचल प्रदेश
शिलाई में ढाबा संचालक से अवैध शराब की 170 पेटियां बरामद, मामला दर्ज
एसपी जैरथ
नाहन: जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तिलोरधार में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ढाबा संचालक के स्टोर से 170 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सुजान सिंह पुत्र शोभा राम निवासी गांव काण्डो ;दुगानाद्ध डाकघर दुगाना तहसील कमरऊ जिला सिरमौरए जो कि तिलोरधार में कपूर ढाबा चलाता है, उसके किराये के स्टोर से 118 पेटी अंग्रेजी शराब व 52 पेटी बीयर की बरामद की।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ इस प्रकार की कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।