
कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश ने निकाली रैली
भाजपा-आप के कार्यों से धीरपुर वार्ड की जनता असंतुष्ट: मिथलेश मलिक
नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले धीरपुर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने रैली निकाली और लोगों के घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। मिथलेश मलिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को गुमराह करने का कार्य किया। लोग आम आदमी पार्टी के कार्यों से खुश नहीं है और आम आदमी पार्टी को कोस रहे है। उन्होंने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी ने अगर जनता को कुछ दिया है तो वह धोखा देने का कार्य किया है। यही कारण है कि हम जहां पर भी जा रहे है, जनता का हमें अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की बात कर रही है। मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने कहा कि आप मुझे वोट करें, मैं आप सभी से वादा करती हूं कि क्षेत्र में विकास करके दिखाऊंगी और आप सभी की जो भी समस्याएं होगी, उसका तुरन्त समाधान किया जायेगा और धीरपुर वार्ड का नाम विकास कार्यों में नम्बर-1 पर होगा। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो कहा है, वह करके दिखाया है, आज जो आप दिल्ली में मैट्रो रेल, लो-फ्लोर बसे, बडेÞ-बडेÞ फ्लोईओवर देख रहे है, वह सब कांग्रेस की देन है। क्योंकि कांग्रेस कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है। रैली के दौरान कई बुजुर्गों ने मिथलेश सुरेन्द्र मलिक को जीत का आशीर्वाद दिया।