शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर तेजी से हो रहा काम: चौटाला
सिरसा/टीम एक्शन इंडिया
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने एफएफसी फंड से गांव पन्नीवाला मोटा पंचायत को 42.39 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की। साथ उन्होंने बताया कि डी-प्लान के लिए 16 लाख रुपये की राशि जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा कोई भी गांव की जरूरत हो तो उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। वे रविवार को अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान गांव पन्नीवाला मोटा के स्कूल खेल ग्राउंड में आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेल महाकुंभ व ओपन जिम, खेल उपकरणों का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र व यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा के तत्वावधान में ओलंपिक फुटबाल एवं स्पोर्टस युवा क्लब, ग्राम सुधार युवा मंडल व ग्राम पंचायत पन्नीवाला द्वारा आयोजित किया गया था। बिजली मंत्री ने कहा कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है, इसलिए पंचायतें अपने-अपने गांवों को आगे बढाने के लिए पूरे तन-मन से काम करें। उन्होंने कहा कि षिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार बड़ी तेजी से कार्य कर रही है। गांव के युवा जितने भी नौकरियां प्राप्त करेंगे या स्वरोजगार अपनाएंगे, तो सिरसा जिला के लिए उतना ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, सभी क्षेत्रों का सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए विकास करवाया जा रहा है। हरियाणा सरकार हर गरीब व्यक्ति का ख्याल रख रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति विकास से वंचित न रह सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अब पंचायतों का गठन हो चुका है। इसलिए सभी ग्रामीण अपने गांव के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करवाएं।
बिजली मंत्री ने मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी मांगे जैसे स्टेडियम निर्माण, लाइट व्यवस्था, स्कूल अपग्रेडेशन, पानी व्यवस्था, लाइब्रेरी आदि रखी, जिस पर बिजली मंत्री ने उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया।