![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/02/gdfgdfhfgjf.jpg)
‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज को मिली अलग पहचान’
पलवल/टीम एक्शन इंडिया
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से किया अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने पूरी दुनिया में तिरंगे को अलग पहचान दिलवाई है, आज हर देश तिरंगे का सम्मान करता है। कोविड काल में तीन करोड़ लोगों को आपरेशन वंदे मातरम और यूक्रेन युद्ध के दौरान वहां फंसे साढ़े 22 हजार छात्रों को निकाला था। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को गांव अलावलपुर में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन व रूस के राष्ट्रपति से बात कर युद्ध के दौरान वहां से फंसे सभी भारतीयों छात्रों को सकुशल देश वापस लाया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कुलवीर देशवाल ने गांव ललपुरा के सरपंच रहते हुए गांव का विकास करवाया है। गांव में स्वच्छता, गांव की नालियों व गंदे पानी का निकासी का भी प्रबंध किया था, जबकि अब कुलवीर देशवाल के जिला परिषद के सदस्य चुने जाने पर उनके ऊपर 20 गांव की जिम्मेदारी आई है। उन्होंने कहा कि अब वे सभी गांवों में समान रूप से विकास करवाएंगे, विकास कार्यों को करवाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी वर्गों के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं बनाई है।
प्रधानमंत्री ने गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश का मान-सम्मान बढाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत देश विश्वपटल पर सबसे अग्रिम होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास, सामाजिक उत्थान व गरीब परिवारों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं। इस समारोह में पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, नगरपरिषद पलवल के चेयरमैन डा. यशपाल व वार्ड नंबर-1 के पार्षद कुलवीर देशवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। नागरिक अभिनंदन समारोह में सभी अतिथियों को पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता गौरव गौतम, हरेंद्र, उदय सौरोत, मनोज रावत, जीतू तेवतिया सहित आस-पास के गांवों की सरदारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।