युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया
टीम एक्शन इंडिया/ सोनीपत/संजीव कौशिक
शहीद भगत, राजगुरू एवं सुखदेव की पुण्यतिथि पर युवाओं को नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाने का संकल्प लिया गया तथा डैडलिफ्ट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें खिलाड़ियों को लाखों रुपए के पुरस्कार वितरित किए गए, इसके साथ ही तीनों महान बलिदानियों को शहीद का दर्जा दिलवाने के लिए शपथ पत्र भरवाकर दर्जा देने की मांग भी उठाई गई। साथी फाऊंडेशन एवं शहीद सम्मान समिति के प्रयास से रविवार भगवान महावीर इंजीनियरिंग कालेज, फाजिलपुर के प्रांगण में शहीदों को नमन करते हुए प्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र फौगाट ने जब ह्यह्यकरनी है तो रीस करो भगत सिंह सरदार कीह्णह्ण गीत प्रस्तुत किया तो युवा खिलाड़ी झूमने लगे। सात घंटे तक चली डैडलिफ्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन तथा मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पुरस्कार वितरित किए तथा सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:- (टीनेज ग्रुप) – 6 वर्ष के अयान ने 50 किलो वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त करके सभी को चकित कर दिया, इसके अतिरिक्त वंश कौशिक, अभिषेक, तनिष, वंश टीनेज ग्रूप में ओवर आॅल विजेता रहे इसके अलावा (महिला वर्ग) – गीता, सुमन गोस्वामी, मीनू, साक्षी मोर, पूजा त्यागी, रीना, मंजु बाला, (सीनियर्स वर्ग) – साहिल बत्रा, पंकज, हिमांशु खत्री, मनोज त्यागी, संदीप, अनिल, जितेन्द्र, (जूनियर्स) – सौरभ, राहुल, तुषार सरोहा, अमन तनुजा, कुनाल, सुमित कुमार, अश्वनी, (सब जूनियर) – दुर्गेश कुमार, प्रीतिश, हार्दिक खत्री, राजन राजपाल, रोहित डागर, अभिषेक एवं (मास्टरर्स) – संदीप कुमार आदि ने अपने-2 स्थान पर रहते हुए पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम में शहर के सभी जिम संचालकों को भी केसरिया पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से हरि प्रकाश सैनी, लाला मुनिराम, संजीव वलेचा, अतुल जैन, नीरज सोनी, अमित जैन, नरेश वर्मा, नवीन मंगला, नीरज खापरा, मनीष गुप्ता पहलवान, साहिल, प्रदीप गोल्डी, विशाल, अनिल आंतिल एवं निर्णायकों की भूमिका राजेश, धर्मेन्द्र, गौरव, रिंकू एवं संजय ने बखूबी निभाई।