हरियाणा

लिटल एंजल्स स्कूल में पैरेंट्स ओरिएंटेशन का आयोजन

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत में 27 मार्च 2023 को नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए धूमधाम से शाला प्रवेश (हवन) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बच्चों को जीवन में संस्कारों के महत्व के साथ शिक्षा का महत्व बताया गया। विद्यालय की यज्ञशाला में सभी बच्चों से हवन की पुण्य अग्नि में आहुति दिलवाई गई। तत्पश्चात् माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर उनकी आराधना की गई। अध्यापिकाओं ने नन्हे मुन्नों को तिलक लगाया व स्नेह आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय में आए सभी अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों व विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वीमिंग पूल, विज्ञान प्रयोगशालाएँ, एक्टिविटी, संगीत कक्ष, बैडमिंटन हॉल, आॅडिटोरियम, 3-डी थिएटर, गैलेक्सी, लैंग्वेज लैब व मल्टी स्पोर्टस कॉम्लैक्स आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही अध्यापिकाओं ने सभी अभिभावकों को विद्यालय की ‘ लैस बैग ‘ पॉलिसी के बारे में भी जानकारी दी व बताया कि अब बच्चे अध्यापकों द्वारा बनाई गई वर्कशीट से ही अपना कार्य करेंगे। इस जानकारी से सभी अभिभावक बहुत खुश हुए कि अब उनके बच्चों को बैग का अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। अपने नए स्कूल को देखकर नन्हे-मुन्ने बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे। बच्चों की अध्यापिकाओं ने आई कार्डस व उपहार देकर उनका नई कक्षाओं में स्वागत किया। अप्रैल माह में शुरू होने वाले नए सत्र के लिए अध्यापिकाओ ने बच्चो को आई.डी. कार्ड्स व उपहार देकर उनका स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी बच्चों को शिक्षा के चहुँमुखी विकास का महत्वपूर्ण तथ्य बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन उस नींव के समान है, जिस पर जीवन रूपी भवन का निर्माण होता है।
इसलिए शिक्षा व सुसंस्कारों के द्वारा ही विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करता है। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा ने उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया। इसके बाद अध्यापिकाओं व अभिभावकों में वातार्लाप हुआ व नन्हे छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उन्होंने छात्रों को सदैव तरक्की करते रहने का शुभ आशीष दिया। तत्पश्चात् जलपान के द्वारा कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button