कंवारी गोलीकांड में अब घायल कर्ण के चाचा को जान से मारने की धमकी
टीम एक्शन इंडिया/हिसार
फाग के दिन जिले के गांव कंवारी में हुए गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल कर्ण के चाचा और गांव में सरपंची का चुनाव लड़ने वाले सुरेश कुमार दुहन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में मंगलवार को गांव कंवारी के ग्रामीण हिसार के आईजी कार्यालय में एडीजीपी श्रीकांत जाधव से मिले। ग्रामीणों ने कंवारी गोलीकांड में आरोपित लोगों को गिरफ्तार करने और धमकी देने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जान से मारने की धमकी देने के मामले में हिसार की अनाज मंडी चौकी में शिकायत दर्ज की गई, जिस पर पुलिस ने सोमवार रात को मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज एफआइआर के अनुसार सुरेश कुमार दुहन ने बताया कि वह अपने पिताजी को दिखाने के लिए हिसार के सिविल अस्पताल में गया हुआ था, तभी उसे सोमवार सुबह मोबाइल नंबर पर किसी अनजान नंबर बोलने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। फोन पर उसने अभद्र भाषा भी बोली है।
इसके बाद इसी नंबर से फिर से फोन आया और उपरोक्त नंबर पर बोलने वाले ने फिर से जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार वह धमकी देने वाले इस व्यक्ति को नहीं जानते। न ही उससे कभी कोई किसी प्रकार का संपर्क हुआ है, लेकिन फिर भी वह व्यक्ति उसे धमकी दे रहा है।
सुरेश कुमार दुहन ने बताया कि उसने अभी सरपंची का चुनाव लड़ा था और उसके बाद चुनावी रंजिश के चलते आठ मार्च को फाग के दिन उसके भतीजे करण को गांव के वर्तमान सरपंच संजय उर्फ नर सिंह की साजिश से उसके बेटे पुनीत ने अंधाधुंध गोलियां मार दी थीं। उसे यह जो फोन पर धमकी दी गई है इसका कनेक्शन भी उक्त गोलीकांड से ही हो सकता है।