रेवाड़ी में अक्षय- अनन्या की मूवी शंकरन की चल रही शूटिंग, इस भाप वाले इंजन पर टिकी पूरी फिल्म
रेवाड़ी | शंकरन फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री अनन्या पांडेय हरियाणा के जिला रेवाड़ी पहुंच चुके हैं. इस फिल्म की शूटिंग पिछले दो दिनों से रेवाड़ी में चल रही है. फिल्म के ज्यादातर दृश्य रेवाड़ी स्थित ऐतिहासिक धरोहरों में फिल्माए गए हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए इस लोकेशन को तीन दिन यानी 7 से 9 जून तक के लिए बुक किया गया है. जिसके कारण इस स्थान को आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
फिल्म के निर्माता हैं करण जौहर
आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता निर्देशक करण जौहर हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही संकरन मूवी में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस हैं. रेवाड़ी शहर में रेलवे स्टेशन के बेहद करीब हेरिटेज लोकोशेड बनाया गया है. इसमें सुल्तान समेत 1883 में बने कई भाप के इंजन चालू हालत में खड़े हैं. यह भले ही दशकों पहले पटरी से उतर गया हो लेकिन इसकी मरम्मत के बाद यह बॉलीवुड फिल्मकारों को खूब आकर्षित कर रहा है.
पुराने जमाने के भाप के इंजन रखे गए
इसमें पुराने जमाने के भाप के इंजन रखे गए हैं. चालू हालत में इन इंजनों का इस्तेमाल अब सिर्फ फिल्मों की शूटिंग में किया जाता है. बड़े पर्दे पर पहली बार भाप के इंजन सनी देओल की फिल्म गदर में देखे गए थे. उसके बाद, इन इंजनों का इस्तेमाल कई फिल्मों में किया गया. सोनम कपूर और फरहान अख्तर अपनी फिल्म सुल्तान, अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म की एंड का भाग मिल्खा भाग फिल्म के लिए रेवाड़ी लोकोस्टेड रेवाड़ी पहुंच चुके हैं.
रेवाड़ी शहर से सैकड़ों लोग पहुंच रहे
फिल्म की शूटिंग देखने के लिए रेवाड़ी शहर से सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं, जहां जिला पुलिस प्रशासन द्वारा 500 मीटर की दूरी पर ही बेरिकेडिंग लगा दी गई है. जिनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और पुलिस हर पहलू पर नजर रखे हुए है. जिसके चलते इसे 7 से 9 जून के लिए पहले ही बुक कर लिया गया था.
बता दें कि अक्षय कुमार बुधवार दोपहर रेवाड़ी पहुंचे. उन्होंने रेवाड़ी लोकशेड में बने सेट पर अनन्या पांडे के साथ कई सीन शूट किए. इसके बाद, वह गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए. गुरुवार को अक्षय कुमार फिर से कुछ और सीन्स के लिए रेवाड़ी पहुंचे. फिल्म की शूटिंग के चलते लोकोशेड के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.