गांवों को सडक परिवहन सुविधा कराएं जा रहे उपलब्ध करवाना विशेष प्राथमिकता: नीरज नैय्यर
टीम एक्शन इंडिया/ चंबा/ हामिद
सडकें भाग्य की रेखाएं होती है किसी भी क्षेत्र का विकास वहां को जोड?े वाले संपर्क सडक मार्ग पर निर्भर करता है। विधानसभा क्षेत्र चंबा में हर गांव को सडक सुविधा के साथ जोड?ा और परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल है। यह बात विधायक नीरज नैय्यर ने मंगलवार को बोगा-गुड्डा संपर्क सडक मार्ग पर चंबा से बोगा-गुड्डा पर परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत अपने संबोधन में कही।उन्होंने कहा कि साढे 5 किलोमीटर लंबाई वाली बोगा-गुड्डा संपर्क सडक पर 6 करोड़ 20 लाख की धनराशि व्यय की गई है। जिस पर आज निगम की बस लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चलाया गया है।उन्होंने कहा कि लोगों की काफ ी लंबे समय से चल आ रही मांग को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि चंबा से बोगा-गुड्डा संपर्क सडक मार्ग का निर्माण स्थानीय लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि बोगा-गुड्डा रूट पर परिवहन निगम की बस का लोकार्पण होने के बाद ग्राम पंचायत रजेरा के लगभग 10 गांव को सीधा लाभ होगा।
इसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई भी दी। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा के प्रत्येक गांव को सडक सुविधा से जोडने का प्रयास किया जा रहा हैस उन्होंने कहा कि इसी प्रयास में लगभग 41 सडकों के निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग के माध्यम से औपचारिकता पूर्ण की जा रही है। विधायक नीरज ने कहा कि मॉनसून के दौरान गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण हुई क्षति की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने मनरेगा के माध्यम से एक लाख रुपये का राहत के तौर पर देने का प्रावधान किया गया है। इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का निपटारा करते हुए शेष समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए निर्देशित किया।