
पंचवत्र मंदिर के समीप शीघ्र करवाया जाए पुल का निर्माण
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
मंडी की विभिन्न संस्थाओं ने मंडी शहर में भारी बारिश से हुए नुकसान के पुनर्वाशन को लेकर जिला उपायुक्त अरिंदम चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वीर मंडल के प्रधान चंद्रशेखर वैद्य ने कहा कि मंडी शहर के शिवा बावड़ी से पंचवक्त्र महादेव मंदिर तक तकरीबन 40 वर्ष पहले तत्कालीन केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम ने शहरवासियों की मांग पर एक पुल का निर्माण करवाया था परंतु इस वर्ष व्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ के चपेट में आकर यह पुल धराशाई हो गया है। स्कूल का इस्तेमाल स्कूली बच्चे कटोला, बाड़ी गुमानु की तरफ से आने वाले लोग और अन्य मोहल्ले जैसे समखेतर, भगवान मोहल्ला, चौहटा बाजार, भूतनाथ गली, चंद्रलोक गली और पड्डल मोहल्ले के लोग प्रतिदिन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस पुल के टूट जाने के कारण सभी व्यक्तियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर का सफ र तय करना पड़ता है जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को भारी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मंडी की तकरीबन 20 संस्थाएं प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग करती है कि पंचवक्त्र महादेव मंदिर के समीप जल्द से जल्द पहले से भी बड़ा चौड़ा व ऊंचा पुल बनाया जाए और जब तक नए पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक पैदल फु टपाथ का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।