डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के 200 से अधिक विद्यार्थी व अध्यापक मोदी द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्रों से सम्मानित
टीम एक्शन इंडिया/ हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के नौवीं से बाहरवीं कक्षाओं के 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने परीक्षा पे चर्चा 2023 के छठे संस्करण की प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसके लिए उन्हें शिक्षा मंत्रालय एमओई की तरफ से मोदी द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए। विद्यालय प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने प्रधान मंत्री मोदी के हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र विद्यार्थियों व अध्यापकों को वितरित किए। प्रत्येक छात्र को संबोधित व्यक्तिगत पत्रों में, मोदी ने पीपीसी में भाग लेने के लिए छात्रों को धन्यवाद दिया है और लिखा है कि अगले 25 वर्ष भारत के लिए अमृतकाल का प्रतीक हैं, जिसमें हमें भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत में बदलने का संकल्प लेकर आगे बढ?ा चाहिए। सर्वविदित रहे कि परीक्षा पे चर्चा 2023 प्रतियोगिता में डीएवी हमीरपुर के छात्र-छात्राओं ने ‘अपने स्वतंत्रता सेनानियों को जानेंझ्, ‘हमारी संस्कृति हमारा गौरवझ्, ‘मेरी शुरूआतझ् आदि जैसे विषयों पर आधारित अपने लेखों के द्वारा भाग लिया था तथा छात्रों ने प्रधानमंत्री को अपने प्रश्न लिखित रूप में भी पूछे थे।