रारिक योचे बरयो में जल्द दनादन बजेंगे फोन: रवि ठाकुर
टीम एक्शन इंडिया/केलांग/अंगारिया
विधायक रवि ठाकुर ने दारचा, रारिक छिक्का, योचे, वरयो सहित अन्य गांवों का दौरा कर लोगों की दिक्कतों को जाना। तोद घाटी के इस दौरे के दौरान विधायक रवि ठाकुर ने ग्रामीणों को बताया कि जल्द ही रारिक छिक्का, योचे और बरयो के ग्रामीणों को मोबाइल नेटर्वक की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए उन्होंने हाल ही में बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की थी और लाहुल स्पीति के दूर्गम क्षेत्रों में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी लोगों को उपलब्ध हो इसके लिए नए टॉवर लगाने का आग्रह विभाग से किया था। लिहाजा उनके ये प्रयास कामयाब हुए और अब लाहुल स्पीति के उन सभी दूर्गम क्षेत्रों में बीएसएनएल द्वारा नए टॉवर लगाए जा रहे हैं। इस फेहरिस्त में रारिक, योचे और बरयो के ग्रामीणों को भी अब मोबाइल नेटर्वक की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि वे जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सोमवार को उन्होंने शितिनाला कोलोंग मेहबोग सडक का कार्य भी एक बार फिर शुरू करवा दिया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोग इसकी मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान उन्होंने योचे और दारचा की दूरी कम करने के लिए एक वैकल्पिक पुल के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि अगर उक्त वैकल्पिक पुल का निर्माण किया जाता है तो योचे और दारचा की दूरी काफी कम होगी। इसका सीधा फ ायदा ग्रामीणों को मिलेगा। इस बीच विधायक रवि ठाकुर ने दारचा शिंकुला सडक के क्षतिग्रस्त हिस्से का भी जायजा लिया और बीआरओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। बहरहाल सोमवार को विधायक रवि ठाकुर ने तोद घाटी के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर समाधान करने का भी प्रयास किया।