झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा देगा ध्यान
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत, कमाल हुसैन
सरकार की मिशन इंद्रधनुष योजना को जिले में कारगर रूप से लागू करने को लेकर जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में टास्क फार्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग व डब्ल्युसीडी विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 14 अक्टूबर तक होना है। अधिकारी इसे गंभीरता से ले व जिस क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य अधुरा है उसे पूर्ण करें। कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरते। उपायुक्त ने बताया कि जहां -जहां टीकाकरण नहीं हो पाया है पाया है पहले इमानदारी से उसका सर्वे करें व उसके बाद टाकीकरण का कार्य करें। उपायुक्त ने स्वस्थ्य विभाग व आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की व जहां -जहां जिस मात्रा में टीकाकरण हुआ है उसे पोर्टल पर अपलोड करना ना भुले। उपायुक्त ने बताया कि इंद्रधनुष मिशन योजना को कामयाब करने को लेकर सरपंचों, ग्राम सचिवों की भी सहायता ले सकते हैं। उपायुक्त ने अधिकारियो को निर्देश दिये की वे इस फेज के कार्यक्रम में टीकाकरण का प्रतिशत 100 पार होना चाहिये। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे जागरूकता कार्यक्रम में और गति प्रदान करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा ने बताया कि बापौली व पानीपत का कुछ हिस्सा ऐसे बचा है जहां पर और ध्यान देने की जरूरत है। इसमें शिक्षा विभाग की मदद से इंद्रधनुष मिशन योजना को कामयाब किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सल्म क्षेत्र पर विभाग और ज्यादा ध्यान दे रहा है। गांव में मुनादी कराई गई है ताकि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला बिना टीकाकरण के ना रहे। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के अलावा विभिन्न विभागों क अधिकारी मौजूद रहे।