हिमाचल प्रदेश
झंडूता में धीमान कल्याण सभा की बैठक संपन्न
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
धीमान कल्याण महासभा खण्ड झण्डूता की बैठक खण्ड प्रधान अमर सिंह धीमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में धीमान समुदाय की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि समस्याओं को सुलझाने के लिए जिला कार्यकारिणी को लिखित प्रस्ताव भेजा जायेगा। संगठन को मजबूत करने के उदेश्य से पूरे खण्ड में भिन्न भिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। इस कड़ी में धीमान कल्याण महासभा खण्ड झण्डूता की पहली बैठक का आयोजन भड़ोलीण्कलां में 3 दिसंबर, 2023 को करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में डा. दलीप धीमान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त अशोक धीमान, अर्जुन धीमान, देवी सिंह धीमान, सुरेश धीमान, नरोतम दत्त धीमान के अलावा लगभग 20 सदस्यों ने भाग लिया।