मथियाना के कलाकार देशभर में दे रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
टीम एक्शन इंडिया/ केलांग/
अंगारिया देश के हर कोने में कुल्लवी नाटी की धूम मचाने वाले वशिष्ट कला संगम मथियाना के कलाकार जहां कुल्लवी नाटी को एक नया रूप और पहचान दे चुके हैं वहीं ये कलाकार नाटी के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दे रहे हैं। वशिष्ट कला संगम मथियाना के संचालक बालक राम ठाकुर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह कलाकार गीता जयंती उत्सव पर अपना कार्यक्रम देते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी यह ग्रुप अपनी संस्कृति की झलक दिखाता है दर्शकों की वाहवाही के साथ साथ डेरा पुरस्कार भी अपने नाम कर लेता है। बालक राम ने कहा कि वशिष्ट कला संगम मथियाना द्वारा विंटर कार्निवल 2024 में भी कुल्लवी नाटी के साथ साथ बेटी है अनमोल और पर्यावरण बचाओ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं और आने वाले कार्निवल मैं दर्शकों को एक बेहतर प्रस्तुति देखने को मिलेगी। ग्रुप के कलाकारों प्रियंका,आंचल, कबिता, वंदना, सलोनी, कौशल, कशिश्, चरण, देवांशु, मदन और रूपदास समेत 5 अन्य द्वारा भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को जान जन तक पहुंचाएंगे।