![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/06/3gnr2.jpg)
मास्टीक लेयर बिछाने का काम शुरू
गन्नौर। गुमड़ रोड पर रेलवे फ्लाई पर बने गड्ढों से वाहन चालकों को निजात दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क पर मास्टीक लेयर डालने का काम शुरू कर दिया है। फ्लाईओवर पर वाहनों के आवागमन की ज्यादा भीड़ होने के कारण मास्टीक लेयर बिछाने का रात के समय काम किया जा रहा है। वाहन चालक सुरेन्द्र, सतबीर, महेन्द्र ने बताया कि मास्टीक लेयर बिछने के बाद वाहन चालकों को सुविधा होगी।
अब फ्लाई ओवर पर बनी सड़क कई जगह से टूटने के कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि रात को लेयर बिछाने का काम करने के बाद दिन के समय निर्माण सामग्री को साईड में डालना चाहिए ताकि आवागमन करने वाले वाहन चालकों को परेशानी न हो।
विभाग के जेई नवनीत ने बताया कि फ्लाईओवर पर मास्टीक लेयर बिछाने का काम किया जा रहा है। गन्नौर जी टी रोड से शाहपुर तक सड़क निर्माण के लिए जो टैंडर लगाया गया है। वहीं एजेंसी यह काम कर रही है। इसका अलग से टैंडर नही है। उनका पूरा प्रयास है कि मास्टीक लेयर बिछाने के दौरान वाहन चालकों को कोई परेशानी न आए।
इसके लिए निर्माण करने वाली एजेंसी को आदेश दिए गए है। मास्टीक लेयर बिछाने का काम देख रहे निर्माण एजेंसी के सुपरवाईजर जसबीर ने बताया कि निर्माण के दौरान किसी को कोई परेशानी न आए। उसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है।