जिला शिमला में 14 जून को होगा मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन
चमन शर्मा
शिमला: 8वीं मेगा मॉक एक्सरसाइज के संदर्भ में राज्य स्तरीय अभिविन्यास एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन आज वीडियो कांफ्रें सिंग के माध्यम से किया गया, जिसकी अध्यक्षता निदेशक-सह-विशेष सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन हिमाचल प्रदेश डीसी राणा ने की।
बैठक में जिला शिमला के अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। डीसी राणा ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के जिलों में आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा करना तथा उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाना है ताकि आपदा के समय हर जिला आपदा से निपटने में सक्षम हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा, जिसके तहत आज प्रथम चरण में अभिविन्यास एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन कर सभी जिला को मेगा मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों से अवगत करवाया जा रहा है।
वही दूसरे चरण में 12 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा तथा तीसरे चरण में प्रत्येक जिला में मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला के 5 स्थानों पर मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, जिसके लिए सभी को आज से तैयारियां सुनिश्चित करनी होंगी।