हरियाणा

प्रदेश की लगभग 50 प्रतिशत फसल मौसम की मार से बर्बाद: जितेंद्र राठी

टीम एक्शन इंडिया/सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़
शहर के वार्ड नंबर-9 से पार्षद जितेंद्र राठी ने प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से हुए गेहूं और सरसों की फसलों के नुकसान की गिरदावरी करवाने की मांग की है। यह बात जितेंद्र राठी ने हलके के गांव कुलासी में बर्बाद फसलों का जायजा लेने के बाद किसानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मौसम की मार से बहादुरगढ़ हलके के गांवों में सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि कृषि विशेषज्ञों के अनुसार पूरे प्रदेश में लगभग 50 प्रतिशत फसल को मौसम की मार की वजह से नुकसान पहुंचा है। बारिश, ओला वृष्टि और तेज हवाओं से 50 प्रतिशत गेहूं की खड़ी फसल गिर गई। वहीं 40 प्रतिशत सरसों को भी नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों को दोहरी मार पड़ी है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश ने किसान परिवारों को गहरा आघात पहुंचा है। दूसरी मार किसानों से सरसों की एमएसपी से एक हजार से 1500 रुपये कम खरीद की वजह से हो रही है। खड़ी फसल गिरने से गेहूं का दाना कमजोर होने के कारण भी है। पूरे प्रदेश के किसान प्राकृतिक आपदा झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द बहादुरगढ हलके समेत सभी जिलों में फसलों को पहुंचे नुकसान की जल्द गिरदावरी पूरी करवानी चाहिए। राज्य सरकार किसानों को बाजार भाव के अनुसार मुआवजा राशि तय करे। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द मुआवजा राशि जारी करने की मांग की, ताकि किसानों को इस संकट की घड़ी में सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में बेरोजगारी चरम पर है। चारों ओर भ्रष्टाचार का आलम में लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। जिससे साफ जाहिर है कि सरकार का जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button