बड़ी खबरराष्ट्रीयहरियाणा

Anantnag Encounter: देश के लिए हरियाणा के कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार, 13 सितंबर को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा से संबंध रखने वाले 2 सेना के अधिकारी भी शहीद हो गए. पंचकूला में रहने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह और पानीपत में रहने वाले मेजर आशीष धौंचक भी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए. 2 जवानों की शहादत की खबर आने के बाद चारों ओर गम का माहौल है. वहीं, आज दोपहर के बाद दोनों सेना के अधिकारियों का पार्थिव शरीर आज हरियाणा आने की संभावना है.

पानीपत और पंचकूला में शोक की लहर: जानकारी के मुताबिक शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का पैतृक आवास एसएएस नगर (मोहाली) का भ्रोंजियन है. हालांकि उनका परिवार पंचकूला सेक्टर-26 में रहता है. जम्मू कश्मीर में शहीद पंचकूला के कर्नल मनप्रीत सिंह सेना मेडल से अलंकृत हैं. वहीं, शहीद मनप्रीत सिंह की पत्नी जगमीत ग्रेवाल को अभी उनकी शहादत की जानकारी नहीं दी गई है. उनकी पत्नी को अभी इतना ही बताया गया है कि वह घायल हुए हैं. वहीं, पानीपत के रहने वाले आशीष धौंचक का परिवार अभी किराए के मकान में रहता है. जानकारी के अनुसार आशीष अगले महीने अपने नए घर के गृह प्रवेश में आने वाले थे.

12 सितंबर को शुरू हुआ था सर्च अभियान: बता दें कि, अनंतनाग में मंगलवार, 12 सितंबर को शाम के समय आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू हुआ था, लेकिन रात होने की वजह से ऑपरेशन को बंद कर दिया गया था. इसके बाद अगले दिन यानी बुधवार, 13 सितंबर अधिकारियों ने एक बार फिर से आतंकियों की तलाश शुरू कर दी. पंचकूला के रहने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान आतंकवादियों ने भी उन पर गोलीबारी की, जिसके चलते मनप्रीत सिंह घायल हो गए. इस मुठभेड़ में मनप्रीत सिंह के साथ आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button