
हरियाणा में फिर मौसम बदलेगा करवट, 15 सितंबर तक हो सकती है भारी बारिश
चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 15 सितंबर के बाद गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस समय जहां मानसून अपनी खत्म होने की चरम सीमा पर है. वहीं, औसत समुद्र तल पर मानसून जैसलमेर, शिवपुरी, रांची से होकर गुजरात की तरफ मुड़ चुका है. वहीं, दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में अपना असर दिख रहा है.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग अधिकारी के अनुसार, हरियाणा के अधिकतम इलाकों में तापमान बढ़ता हुआ देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 17 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 13 सितंबर से 17 सितंबर तक पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, उत्तर हरियाणा और दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना: मौसम विभाग के मुताबिक, 14 और 15 सितंबर को दक्षिणी और उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर तक प्रदेश में मानसून खत्म होने वाला है.
हरियाणा में 17 सितंबर को भारी बारिश: मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार आने वाले 2 दिनों के दौरान हरियाणा में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. इस बीच लगातार बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा रात के समय ठंडी हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखा जा रहा है. जिसके चलते 15 सितंबर के बाद बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं. इसके बाद अब 17 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है.