लायंस क्लब गनौर गौरव के प्रधान बने अंकित मल्होत्रा
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: लायंस क्लब गनौर गौरव की बैठक क्लब की अध्यक्षा चारु चांदना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से 2024 -25 के लिए क्लब की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें प्रधान अंकित मल्होत्रा , सचिव मीनू हांडा, कोषाध्यक्ष रेशल वाधवा व परियोजना अध्यक्ष शालू वाधवा को चुना गया।
उप प्रधान के लिए नीरज जग्या तथा भावना जग्या का नाम पारित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान अंकित मल्होत्रा ने आने वाले वर्ष में रक्तदान शिविर, आई चेकअप कैंप, सर्दियों में जुते, जर्सी,कंबल वितरण , वृक्षारोपण , स्वास्थ्य संबंधी जांच शिविर तथा और भी कई सेवा कार्यों की सूची क्लब सदस्यों के समक्ष रखी।
उन्होंने यह आश्वासन दिया कि लायंस क्लब गन्नौर गौरव जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगा । क्लब के नवनियुक्त प्रधान अंकित मल्होत्रा ने कहा कि क्लब द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह मेहनत लग्न से क्लब के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक हरीश वाधवा, डिंपी मल्होत्रा , राजेंद्र डुडेजा, विक्रांत हांडा, मंजू डुडेजा हितेश कुमार तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।