आशा वर्कर ने डीसी कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन
अंबाला (मनीष कुमार)
अंबाला शहर में आज आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व डीसी कार्यालय में धरना प्रर्दशन किया। उनका कहना था कि आशा वर्कर्स के पास आशा की नियमित गतिविधियों के अलावा बहुत सारे काम हैं सभी कार्यों को करने के बाद आशा वर्कर्स के पास आॅनलाइन काम करने का कोई समय नहीं होता है। एनसीडी का आॅफलाइन काम आशा पिछले 2 वर्षों से लगातार कर रही हैं परंतु उनकी प्रोत्साहन राशियों का भुगतान ज्यादातर जगह पर अभी तक नहीं किया गया है। एनसीडी के कार्य को आॅफलाइन जारी रखा जाए और बकाया प्रोत्साहन राशियों का भुगतान तुरंत किया जाए। विभाग द्वारा आशा वर्कर्स को जो फोन दिए गए हैं बड़ी संख्या में हैंग होते हैं खराब हो चुके हैं।
और नेटवर्क प्रॉब्लम भी रहती है। आयुष्मान भारत के कार्ड आॅनलाइन बनाने का काम भी आशा से करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। जो आशा यह काम नहीं करना चाहती है उस पर कार्ड बनाने का दबाव न बनाया जाए। टी.बी. का सर्वे भी आॅनलाइन करने का दबाव बनाया जा रहा है। आशाओं पर यह नाजायज दबाब बनाना तुरंत बंद किया जाए। लगातार आशा वर्कर्स के कार्य बढ़ाए जा रहे हैं और आशा वर्कर के मानदेय में कटौती की गई है। जब तक आशा वर्कर की सभी मांगों का समाधान नहीं हो जाता है और इनको संतोषजनक मानदेय नहीं दिया जाता है तब तक आशा वर्कर्स पर कोई नया काम करने का दबाव ना बनाया जाए। आशा वर्कर्स ने बताया कि वह इससे पहले भी अपनी मांगो को लेकर संघर्ष करती रही है तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में अवगत कराती रही है। इसी को लेकर आज भी यह प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि सरकार अब भी नही मानी तो धरने प्रर्दशन इसी प्रकार जारी रहेगें।
आज सुबह आशा वर्कर्स सिविल अस्पताल के सामने पार्क में इकठ्ठी हुई। इसके बाद वह पालीटेक्निक चौक, पंचायत भवन रोड, अग्रेसन चौंक, कचहरी चौंक से होती हुई डीसी कार्यालय पहुंची। इसी दौरान सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किए गए थे।