गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की रेड, ईट भट्ठे को किया सील
खरखौदा/सोमपाल सैनी
खरखौदा के गाँव बरोना में गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने भारी मात्रा में भट्ठों में प्रयोग किए जाने वाला अवैध काला कार्बन बरामद किया गया है। इस काला कार्बन को एक बंद पड़े भट्टे में स्टॉक के रूप में रखा गया था। जिन्हें अन्य भट्टो को सप्लाई किया जा रहा था। सीएम उड़न दस्ते में शामिल सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल राजेश, प्रदूषण विभाग एसडीओ प्रवीण कुमार, राहुल द्वारा मौके का मुआयना किया गया। जहां पर प्रतिबंधित इंधन काला कार्बन भारी मात्रा में बरामद किया गया। मौजूदा स्थान पर दो ट्रालियों में प्रतिबंधित इंधन के कट्टे लदे हुए पाए गए। दोनो ट्रालियों में लदे प्रतिबंधित इंधन को बरोना स्थित एक भट्ठे पर पहुंचाया जाना था। इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम उक्त भट्ठे पर पहुंची। जहां पर लगभग 30 से 35 बोरे प्रतिबंधित काला कार्बन के मिले। उक्त भट्टे पर प्रतिबंधित काला कार्बन का प्रयोग किया जा रहा था। बंद पड़े भट्टे पर लगभग 5000 से 5500 बोरो का स्टॉक मिला है।
ा्रदूषण विभाग एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित इंधन के पाए जाने से भट्ठा मालिक को नोटिस देकर भट्ठे को सील किया और विभाग के नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।