हरियाणा

भव्य ने विधानसभा में उठाई स्वास्थ्य, सिंचाई से जुड़ी मांगें

हिसार/टीम एक्शन इंडिया
जिले के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भव्य बिश्नोई ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान आदमपुर हलके के कई अहम मुद्दों व समस्याओं को उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्रियों से आदमपुर में विकास कार्यों में और तेजी लाने की मांग की। भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर सरकारी अस्पताल जिसे अपने कार्यकाल में चौ. भजनलाल ने बनाया था,में पर्याप्त डॉक्टर, स्टाफ, मॉडर्न इक्विपमेंट और मशीनें उपलब्ध न होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।उ न्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि आदमपुर सिविल अस्पताल को अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के तौर पर अपग्रेड किया जाए, ताकि आदमपुर एवं आसपास के हजारों मरीजों को गंभीर रोगों के इलाज के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में न जाने पड़े। सिंचाई पानी के मुद्दे पर बिश्नोई ने मुख्यमंत्री से आदमपुर की नहरों में महीने्में कम से कम 16 दिन तक लगातार पानी उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अनेक बार इस मांग को लेकर किसान धरने, प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन आज भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आदमपुर और आसपास के हल्कों के लोगों का जीवन-यापन खेती पर ही निर्भर होता है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कि किशनगढ़ ब्रांच नहर से एक छोटी नहर जो हल्के के गांव लाखपुल से लेकर सीसवाल, काबरेल, बगला, डोबी, खारिया, बालसमंद, बांडाहेड़ी तक बनाई जानी है। उन्होंने मांग की कि किसानों की जरूरत को देखते हुए इस नहर के प्रपोजल को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाए। भव्य ने सदन में कहा कि आदमपुर में बड़ी संख्या में छोटे किसान हैं, जिनके निजी खाल या तो कच्चे हैं या फिर जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं। उन्होंने किसानों के निजी खालों को पक्का करने के नियमों में संशोधन करके उन्हें 20 साल से घटाकर 10 साल किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि राई स्पोर्ट्स स्कूल की तर्ज पर आदमपुर में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्टेट आॅफ द स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाए जिससे ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी यहां तैयार हो सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button