पंजेहरा-भरतगढ़ मार्ग पर चिट्टे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक सवार
नालागढ़। बीबीएन में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है, जिस कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है और आए दिन नशीले पदार्थों के साथ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा मामला दभोटा चौकी के तहत पंजेहरा-भरतगढ़ मार्ग का है जहां पर एक बाइक सवार युवक चिट्टे के साथ पकड़ गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बद्दी की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक सवार युवक नशीला पदार्थ चिट्टा लेकर जा रहा है।
जिस पर एसआईयू टीम के प्रभारी एएसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने पंजेहरा-भरतगढ़ रोड पर नाका लगाया। इस दौरान एक युवक को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 6.81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान अंकुश कुमार निवासी गांव ककराला, डाकघर भरतगढ़ थाना किरतपुर साहिब तहसील व जिला रूपनगर पंजाब के रूप में हुई है। एसएचओ नालागढ़ कुलदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।