‘केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं का प्रचार गांव-गांव में किया जा रहा है’ :मेलाराम शर्मा
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से पूरे देश में निकाली गई विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा का सिरमौर जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांव गांव में व्यापक स्वागत किया जा रहा है। हर पंचायत में चल रही इस रथ यात्रा के प्रति ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने बताया कि गत दिवस यह रथ यात्रा रेणुका चुनाव क्षेत्र के सांगना ग्राम पंचायत में पहुंची तो लोगों ने गर्मजोशी से इस रथ यात्रा का स्वागत किया।समूचे राष्ट्र में लगभग दो सप्ताह से चल रही इस विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा में एलईडी और प्रचार सामग्री के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए चलाई गई योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया जा रहा है। रथ में लगी एक बड़ी एलइडी के माध्यम से दिखाई जा रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म में मोदी सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया जा रहा है ताकि आम लोग केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी ले सकें और उनका भरपूर लाभ उठा सकें। मेलाराम शर्मा ने बताया कि यह संकल्प यात्रा पूरे देश सहित हिमाचल के सभी 68 चुनाव क्षेत्रों में एक साथ चलाई गई है और सिरमौर के पांचो विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भारी संख्या में ग्रामीणों द्वारा इस रथ यात्रा का लाभ उठाया जा रहा है।
जला प्रवक्ता ने बताया कि इससे सिरमौर जिला के पिछड़े ग्रामीण इलाकों के लोग न केवल केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ ले पाएंगे अपितु गत पांच वर्षों के दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व में अपनी अलग पहचान बन चुका है और विकसित देश भी अब भारत के साथ मित्रता का हाथ बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि देश में विकास की इस गति को निरंतर आगे बढ़ाना है तो 2024 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाना होगा ताकि विश्व भर में बनी भारत की छवि को और निखारा जा सके और देश में गरीबों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं के साथ-साथ विकास की गंगा इसी तरह अनवरत बहती रहे।