हिमाचल प्रदेश

भाजपा इस त्रासदी के समय प्रभावित जनता के साथ खड़ी: बिंदल

टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक कार्यकर्ता, नेता अपने घरों से निकलकर इलाके में पहुंच कर भारी बरसात से हुई त्रासदी में प्रभावित जनता के साथ खड़ा है। कल 10 जुलाई को सारा दिन मुसलाधार बारिश होती रही उसमें भी भाजपा के विधायक व नेतागण अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के मध्य रहे। 10 जुलाई की रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक हिमाचल प्रदेश के सभी नेताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद करके आज हर गांव में, हर मोहल्ले में हुए नुकसान के स्थान पर भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं व राहत एवं बचाव कार्य में लग गए हैं।

बिंदल ने कहा नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारी बारिश के बावजूद मण्डी जिला का दौरा किया तथा स्थितियों का जायजा लिया। डॉ. बिन्दल अर्थात मैने स्वयं जिला सिरमौर का दौरा किया एवं राहत कार्यों की समीक्षा की। डॉ. बिन्दल व जयराम ठाकुर ने केन्द्रीय नेतृत्व को प्रदेश की रिपोर्ट से अवगत कराया। परवाणू में लगभग 200 प्रवासी परिवारों का आशियाना खाली करवाया गया व डॉ राजीव सैजल, पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हुए समाज के लोगों को मदद के लिए आगे बढ़ाया। ऊना शहर में प्रवासी मजदूरों की लगभग 500 झुगियों में पानी भरने पर भाजपा नेता सतपाल सिंह सत्ती ने अपने कार्यकतार्ओं की टीम बुुलाकर भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय में इन विस्थापितों को आशियाना बनाया तथा भोजन, पानी, दवाई, की सम्पूर्ण व्यवस्था खड़ी की गई।

कुल्लू जिला सर्वाधिक प्रभावित हुआ जहां पर सडके, पुल टूट जाने से राहत कार्यों में परेशानी आ रही है। कुल्लू जिला में भाजपा कार्यकर्ता प्रभावित लोगों के यहां पैदल जा-जाकर सहायता कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी आज सभी स्थानों पर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से राहत कार्यों में पूरी तरह जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button