हरियाणा

नूंह हिंसा के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार जिम्मेदार, CM और डिप्टी सीएम सत्ता की मलाई में व्यस्त- रणदीप सुरजेवाला

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मेवात में हुए दंगों को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, इनके लोगों ने ही अपने आदमियों से पत्थर इकट्ठे करवाए. हथियार देकर उन्हें मेवात भेजा और फिर एसपी को छुट्टी पर भेज दिया. उसके बाद घटना को अंजाम दिलवाया. उन्होंने कहा कि, जब चुनाव नजदीक आते हैं यह लोग जातियों और समुदायों को आपस में लड़ाते हैं.

रणदीप सुरजेवाला शनिवार को ढांड रोड स्थित सुरजेवाला निवास किसान भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया, लेकिन सुरजेवाला ने इसे अपने फेसबुक पेज पर लाइव किया. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने पहले जाटों का भाईचारा खराब करने की कोशिश की, लेकिन तब बात नहीं बनी. अब मेवात में हिंदू-मुस्लिमों का दंगा करवा दिया.

चुनाव आते ही जातियों और समुदायों को लड़ाते हैं: रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, यह लोग जातियों और समुदायों को आपस में लड़ाते हैं. अगला झगड़ा यह सिखों को लेकर करवाने वाले हैं. उसके बाद अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाएंगे.

सामाजिक मुद्दों को राजनीतिक बनाने की कवायद: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि, समाज के परेशान लोगों के साथ खड़ा होना है. इसी को लेकर 13 अगस्त को कैथल में और 21 अगस्त को भिवानी में बड़ा प्रदर्शन रखा गया है. सुरजेवाला ने कहा कि, कैथल में पार्टी महासचिव कुमारी शैलजा, किरण चौधरी सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. यहां से प्रदेश स्तरीय आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. इसमें प्रमुख रूप से प्रॉपर्टी आईडी और प्रापर्टी टैक्स लगाने, शहर और गांवों में बुजुर्गों की पेंशन काटने, नई पेंशन नहीं बनने, बीपीएल के राशन कार्ड काटने और नहीं बनाने का मुद्दा रखा गया है.

13 अगस्त को कैथल में प्रदर्शन: टिकटार्थियों की परीक्षा होगी कैथल में 13 अगस्त को रखे गए प्रदर्शन में सुरजेवाला ने प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने साथ 10-10 लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही जिले के टिकटार्थियों के लिए भी एक परीक्षा रख दी है. उन्होंने कहा कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं को एक-एक हजार लोगों को साथ लेकर आना है. अगर वह इतना भी नहीं कर सकते तो चुनाव कैसे लड़ पाएंगे. इसके अलावा मंच पर चढ़ने वाले नेताओं को उन्होंने 100-100 कार्यकर्ता लाने का टारगेट दिया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, 13 अगस्त रविवार को सुबह 9:30 बजे से साढ़े 10 बजे तक भाई उदय सिंह किले पर जलसा होगा. उसके बाद प्रदर्शन करते हुए पैदल निकलेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button