शिक्षा में गुणवत्ता लाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: नीरज नैय्यर
चंबा/हामिद
राष्ट्र की उन्नति में युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जो युवाओं के सवार्गींण विकास के लिए सबसे अहम है। शिक्षा की लौ से प्रकाशित हुआ व्यक्ति समाज में सकारात्मक भूमिका निभाता है। विधायक नीरज नैय्यर आज आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहो में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के उपरान्त बोल रहे थे।इससे पूर्व विधायक नीरज नैय्यर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और आदर्शों की आवश्यकता पर जोर देते हुए अभिभावकों से यह आह्वान किया कि युवा वर्ग में संस्कृति एवं संस्कारों की भावना का समावेश किया जाए।
इससे पूर्व विधायक नीरज नैय्यर ने साहू स्थित चंद्रशेखर मंदिर में शीश भी नवाया। विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में व्यापक स्तर पर विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं जिन्हे भरने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। अध्यापकों की एक निश्चित समय अवधि के लिए नियुक्ति कैसे की जाए इसको लेकर भी माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार नीति बनाने पर काम कर रही है और एक पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी पर भी विभाग काम कर रहा है ताकि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के समस्त अध्यापकगणों से शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने का आह्वान किया ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। नैयर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा में आधारभूत ढांचा मजबूत करने, रिक्त पद भरने के अलावा मेडिकल कॉलेज के लिए आठ करोड़ की पेयजल योजना बनाने के साथ-साथ शहर में पार्किंग व मिनी सचिवालय बनाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के समक्ष रखा गया है और सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े पदों को भरने की मांग भी माननीय मुख्यमंत्री से की है ताकि विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक कार्य सुचारू रूप से चल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य राजनैतिक मुद्दे नहीं हैं बल्कि जनता के हक के लिए बुनियादी मुद्दे हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना ओर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का भी जिक्र किया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुख्यातिथि ने आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहो को 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद सोनी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात विधायक नीरज नैय्यर ने साहू स्थित पुस्तकालय का जायजा लिया और वहां पर चली आ रही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने पुस्तकालय परिसर में पौधा भी रोपित किया कार्यक्रम के पश्चात विधायक नीरज नैय्यर ने वन विभाग के विश्राम गृह साहो में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर निराकरण भी किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी, सहित आदि उपस्थित रहे।