थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए शिविर आयोजित
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। रक्त के अभाव को देखते हुए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित एवं पर्यावरण प्रहरी पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा मानव सेवा संघ में 497वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह शिविर करनाल मानव सेवा संघ के सहयोग से राउंड टेबल इंडिया-करनाल राउंड टेबल के सौजन्य से हुआ, जिसमें नीवा बूपा हेल्थ करनाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर में करनाल राउंड टेबल के अध्यक्ष टेबलर पुनीत जैन मुख्य अतिथि रहे, जबकि टेबलर गुरजंनत बाली की अध्यक्षता में यह शिविर संपन्न हुआ। निवा बूपा हेल्थ करनाल के महाप्रबंधक अरविन्द सिंह अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे करनाल राउंड टेबल के अध्यक्ष टेबलर पुनीत जैन ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है।
प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शिविर की अध्यक्षता कर रहे टेबलर गुरजंनत बाली ने स्वयं रक्तदान किया और उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढकर कोई अन्य सेवा नहीं है। 168 बार रक्तदान और 81 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने मुख्यातिथि पुनीत जैन, गुरजंनत बाली और अरविन्द सिंह का धन्यवाद किया और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्त किसी कारखाने में नहीं बन सकता, केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति के लिए रक्तदान कर सकता है।
उन्होंने बताया कि आज का शिविर विशेष रूप से रक्त के आभाव को देखते हुए थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों और सडक दुर्घटनाओं में घायलों के निमित है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने को प्रेरित किया और कहा कि नशे से रहित व्यक्ति ही अपने जीवन में उन्नति कर सकता है। शिविर में करनाल मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेम मूर्ति जी महाराज ने सभी रक्तदाताओं को आशीर्वाद दिया।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त दविन्द्र सचदेवा, मैढ़ क्षत्रिय सुनार सभा के प्रधान राम भजन वर्मा, स्टार रक्तदाता नन्हा राम, स्टार रक्तदाता रमेश कल्याण, स्टार रक्तदाता नरेश खिप्पल विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। नागरिक अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में 59 इकाई रक्त संग्रह किया गया।
शिविर में रणधीर राणा, नरेश खिप्पल, नन्हा राम, नवीन सरदाना, गगनदीप खुराना, अरविन्द सिंह, गुरजंनत बाली, रमेश कल्याण अमित धीमान, राम कुमार सहित 59 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर टेबलर दिव्या गोयल, टेबलर विवेक शर्मा, विकास, रवि, पूजा, मनदीप, अजय, सुरेश जुनेजा, भगत राम खण्डवाल एडवोकेट, नीलम मोदी, राम कुमार, मुन्नी देवी, हर्ष, कुसुम लता, महेंद्र नरवाल, संदीप सचदेवा, बलवंत वर्मा एवं अन्य सेवाभावी उपस्थित रहे।