हरियाणा

धुआं निकलता देख कार को सड़क किनारे किया खड़ा

टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। बड़ा गांव के नजदीक शनिवार को एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धूकर जल गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने सडक के किनारे लगे पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार में आग लगने की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाडिां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार जिले के लबकरी गांव का रहने वाला विशाल अपने घर से करनाल किसी काम आ रहा था। जैसे ही गाड़ी बड़ा गांव के नजदीक पहुंची तो गाड़ी के बोनट में धुंआ उठने लगा। तभी विशाल ने अपनी कार को सडक किनारे खड़ा किया और गाड़ी में रखा अपना कीमती सामान निकालकर पीछे हट गया। इसके तुरंत बाद ही गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

सडक के बीच कार में आग लगती देख मार्ग से गुजर रहे वाहनों के भी ब्रेक लगने शुरू हो गए। ड्राइवर ने मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दे दी। विशाल ने बताया कि उसकी करनाल में दुकान है और स्टील का सामान लेकर वह अपनी दुकान पर जा रहा था। तभी उसे धुंआ नजर आया। कंडक्टर साइड में डेश बोर्ड में स्मैल आई और उसने तुरंत गाड़ी को रोक लिया।

साथ ही गाड़ी को अनलॉक कर दिया, क्योंकि सेंटर लॉक गाड़ी थी। अगर समय पर अनलॉक नहीं करता तो लॉक हो सकती थी। जैसे ही उसने गाड़ी की चाबी निकाली तो आग लग गई। गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी बड़ा गांव के मंदिर के नजदीक एक गाड़ी में आग लग गई थी। उसमें भी ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को साइड में लगा दिया था। इसमें भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था।
जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि बड़ा गांव के नजदीक गाड़ी में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button