
चंबा: विकास कार्य पूरी तरह ठप्प, कई कार्यालय खाली: जयसिंह वरिष्ठ भाजपा नेता
टीम एक्शन इंडिया/चंबा/हामिद
कांग्रेस पार्टी सरकार का एक वर्ष पूर्ण रूप से निराशाजनक तथा आम लोगों को हताश करने वाला रहा है। मगर इसके विपरीत कांग्रेस अपने इस कार्यकाल का धर्मशाला में जश्न मनाने् जा रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व में अनुसूचित विकास निगम के उपाध्यक्ष रहे जय सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में मनाए जाने वाले जशन पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा की सरकार तथा कांग्रेस के चुने हुए प्रतिनिधि जशन जरूर मनाएं मगर चंबा सदर के विधायक यह तो बताएं कि इस 1 वर्ष में उन्होंने क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की है तथा चंबा के लिए क्या नए विकास कार्य शुरू करवाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण रूप से असफ ल रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में पूर्व भाजपा सरकार ने विकास कार्य जहां छोड़े थे वहीं ठप्प होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से 14 सडकों का उद्घाटन नहीं हो पाया इनमें से तीन सडकों को अब कांग्रेस विधायक अपना बता रहे हैं। जय सिंह ने सदर विधायक से प्रश्न किया है कि वह बताएं कि उन्होंने अब तक कितनी डीपीआर बनाई हैं। जय सिंह ने कहा कि चंबा विधानसभा के 11 स्कूल डी नोटिफाईड कर दिए गए जो स्कूल है वहां पर अध्यापकों का टोटा है, मत्स्य विभाग पूरी तरह खाली पड़ा है कृषि तथा उद्यान विभाग में एसएमएस के पद खाली चल रहे हैं चंबा दिन-प्रतिदिन पिछड़ रहा है ड्रग इंस्पेक्टर का पद खाली है, वर्तमान में 4000 से अधिक बिजली के मीटर लगाने के मामले लंबित पड़े हैं अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं हिम केयर योजना जो भाजपा सरकार में लागू की थी उसके कार्ड अस्पतालों में नहीं चल रहे।
300 यूनिट बिजली फ्री का वादा किया था हर महिला को 1500 रुपए दिलवाने का वादा किया था वह पूरा नहीं हो पाया सबसे बुरा हाल तो स्वास्थ्य विभाग का है जहां पहले 138 स्टाफ नर्सो की तैनाती थी वह मात्र 79 ही रह गई है बाकी ने अपना तबादला चंबा से करवा लिया है जिसका सीधा असर और खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सदर विधायक सोशल मीडिया में झूठा प्रचार करवा वाह वाही लूट रहे हैं कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 40 नए डॉक्टरों की तनाती कर दी जबकि सच्चाई है कि इन तैनातियों का कोई पता ही नहीं है। जय सिंह ने कहा कि धर्मशाला जाने से पहले विधायक बताएं कि वह कैसा जशन मनाने जा रहे हैं।