
संदीप सिंह केस में चार्जशीट जल्द फाइल करेगी चंडीगढ़ पुलिस
चंडीगढ़/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह प्रकरण में जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस बहुत जल्द कोर्ट में चार्जशीट फाइल करेगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। पीड़िता तथा आरोपित के अलावा अन्य कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने महिला कोच की शिकायत पर 31 दिसंबर को संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था। अब तक केस दर्ज हुए 63 दिन यानि चार्जशीट दायर करने की 50 फीसदी से ज्यादा की मियाद पूरी हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस पर जल्द कोर्ट में चार्जशीट पेश किए जाने का दवाब है। हरियाणा सरकार के द्वारा मामले की जांच के लिए बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी अपनी रिपोर्ट में पूर्व मंत्री को क्लीन चिट दे चुकी है। कमेटी की रिपोर्ट में कोच के आरोपों को सही नहीं बताया गया है। जांच के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कोच ने खेल निदेशालय के आला अधिकारियों को फोन नहीं किया है। इसके अलावा छेड़छाड़ से संबंधित जो जांच है, वह चंडीगढ़ पुलिस के दायरे में आती है। लिहाजा इस मामले में जांच चंडीगढ़ पुलिस ही करेगी। एसआईटी अधिकारियों के अनुसार इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों पर जांच पूरी की जा चुकी है। जिसकी रिपोर्ट टीम ने उच्चाधिकारियों के पास भेज दी है। इस हफ्ते रिपोर्ट को फाइनल टच दे दिया जाएगा।