हिमाचल प्रदेश

शीघ्र होगा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का कोलडैम का दौरा:ठाकुर

बिलासपुर/कश्मीर ठाकुर
सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कसोल और सेडपा में दो शोक संतप्त परिवार से मिले। उन्होंने कसोल में जय सिंह और सेडपा में युवा नेता डिम्पल की दादी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। उसके उपरांत उन्होंने आरसी कॉलोनी सेडपा में पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे क्षेत्र के प्रसिद्ध संतराम टेलर मास्टर के घर जा कर उनका हालचाल जाना । इस दौरान उन्होंने पिछली बरसात के दौरान उनके मकान पर गिरी एनटीपीसी द्वारा निर्मित रिटेनिंग वॉल का मुआयना भी किया । बाद में हरनोड़ा के युवाओं ने हेमराज शर्मा की अगुआई में किया स्वागत । हरनोड़ा पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेंगे । इस दौरान पंचायत प्रधान देश राज ठाकुर ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा। पूर्व विधायक ने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि मेरा साथ पूरा मिलेगा। इसके लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए साथ दे और मुख्यमंत्री से आपकी सभी समस्याओं के बारे में अवगत करवाऊंगा।
इस अवसर उनके साथ स्थानीय लोग हिरापाल सिंह, पूर्व उपप्रधान जोगिंदर ठाकुर, अमरनाथ,अमर सिंह, महिंद्र कुमार, राज कुमार, विकी के साथ दर्जन युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह दौरा खास तौर से सांत्वना देने के लिए था और इसके अलावा लोगों की जन समस्या को भी सुना गया है। इस दौरान इन लोगों ने कोल डैम परियोजना से विस्थापितों को मिलने वाली 1 प्रतिशत विद्युत उत्पादन से संबंधित समस्या के बारे में अवगत करवाया कि अभी तक यह राशि नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि इस 1प्रतिशत विद्युत उत्पादन से संबंधित वाली सूची में अधिकतर लोगों के नाम भी दर्ज नहीं है। उन्होंने एनटीपीसी द्वारा बनाई गई आरसी कॉलोनी में सीवरेज समस्या, बनाए गए प्लॉट्स के गिरती दीवारें, बेतरतीब ढंग से बनी सडकें व नालिया के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने हरनोडा में लंबित पड़ी कोलडैम सिंचाई योजना को सिरे चढ़ाना व जल्द ही मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को कोलडैम में इन सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन को करवाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा ताकि किसानों को समय पर सिंचाई योजना का लाभ मिले । उन्होंने सरकार के पास इन समस्या को प्रस्तुत कर समाधान करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु की सरकार बिलासपुर में भी नए उद्योग स्थापित करने व पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने में मास्टर प्लान की तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही योजना, धरातल पर उतरेगी जिनका लाभ लोगों को मिल सके। कोल डैम में पर्यटन गतिविधियों को बढावा दिया जाएगा। जिसके लिए झील में शिकारे, हाउस बोट व वाटर स्कूटर चलाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि यहां युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button