हिमाचल प्रदेश

मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर ठाकुर ने की वार्षिक पारितोषिक समारोह की अध्यक्षता

कुल्लू/श्याम कुल्वी
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, वन, पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलयानी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा सभी सरकारी स्कूलों में सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक एक राजीव गांधी डे आवासीय मॉडल स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। जहां विद्यार्थियों को देश के श्रेष्ठ स्कूलों की तर्ज पर बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे आवासीय मॉडल विद्यालय के निर्माण के लिए पिरडी में 50 बीघा जमीन चिन्हित की गई है जिसके निर्माण पर 30 से 50 लाख रुपये खर्च होंगे।इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर सभी शिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थियों को बेहतर व गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए अधोसंरचना विकसित की जाएगी।

सुंदर सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों से और अधिक परिश्र्म करने का आग्रह किया ताकि भविष्य में होने वाली स्पधार्ओं में सफलता हासिल कर सके।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भाग लेने से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने शिक्षकों से ओर अधिक समर्पण से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों के भविष्य को सवारने का जिम्मा शिक्षकों पर होता है।सीपीएस ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी अनछुए पर्यटन गंतव्य को चिन्हित कर मूलभूत सुविधाएं विकसित की जायेगी।ताकि युवाओं को उनके घर के नजदीक रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की लग घाटी, रूपी घाटी, भुंतर, मणिकरण व अन्य समूचे क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीज से ढाललपुर पैराग्लाइडिंग आरंभ की जायेगी। पीज को रोप वे सुविधा से जोड़ा जाएगा, जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी लाभन्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि गोरु डुग को स्कीईंग स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा जहां खिलाडिों को सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि गोरु डुग में 15 फ रवरी से 60 युवाओं को स्कीईंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य अतिथि ने इस दौरान शिक्षा, खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संमानित किया।
इस अवसर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष सीस राम चौधरी, प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव सुरेंद्र कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत शिलानाला बीर सिंह, ग्राम पंचायत खडि?ाल प्रधान नीलम शर्मा, सहित आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button