मुंह के कैंसर के लिए बच्चों को किया जागरूक
अम्बाला छावनी/मनीष कुमार
अंबाला के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को नशा रोकने के प्रति जागरूक करना तथा मुंह के कैसंर संबधी जानकारियां देने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अटल कैंसर केयर अंबाला छावनी में ईएनटी डा. मंजू द्वारा बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। आज उन्होनें बच्चों को बीडी स्कूल पहुंंच मुंह के कैसंर के लक्षण बताए व साथ ही बच्चों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई। डा. मंजू ने बताया कि मुंह के कैसंर तंबाकू, गुटका व बीडी सिगरेट आदि के सेवन से होता है। इसमें मुख्यत रोगी को खाने पीन में दिक्कत व मुंह का छाला, जख्म का जल्द ठीक न होना, गले में गांठ बनना इसके मुख्य लक्षण है। ऐसे में व्यक्ति को चाहिए कि वह अस्पताल में अपनी जांच करवाएं। छावनी सिविल अस्पताल में सभी टेस्ट निशुल्क किए जाते है।
इस अवसर पर स्वास्थय विभाग से आए हेल्थ इंस्पेक्टर जतिन ने भी बच्चों को मुंह के कैसंर के लक्षण व बचाव की जानकारी दी। स्कूल के प्रिसींपल शशि कुमार ने बताया कि नागरिक अस्पताल की टीम द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें जो जानकारियां दी गयी। वह छात्र-छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वहीं अनेक स्कूली छात्राओं ने बताया कि अस्पताल से आए डाक्टरों ने उन्हें जागरूक करते हुए शपथ दिलवाई है। नशे को दूर करने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है। क्योकिं नशे की लत एक बार जिस किसी को लग जाती है। वह जल्द नही छूटती। ऐसे में हमे नशे से दूर रहना चाहिए। छात्राओं का कहना था कि उन्हें डाक्टरों द्वारा मुंह के कैसंर के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न आकडें भी बताए गए। उन्होनें कहा कि खून की कमी के कारण भी कैसंर होता है और यह महिलाओं में अधिकतर पाया जाता है। ऐसे में यदि महिलाऐं जागरूक हो तो इसे समय पर रोका जा सकता है।