हरियाणा

राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में डीबीआरएनएलयू की टीम रही उपविजेता

टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की टीम ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सहयोग से नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2023 में उपविजेता रही। टीम में लॉ के तृतीय वर्ष की छात्रा सृष्टि राणा, शिवानी ढाका और निखिल अनिकेत ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान पर जगह बनाई। प्रतियोगिता में देशभर के लॉ संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से विद्यार्थियों की 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। चार चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में डीबीआरएनएलयू के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड में जगह बनाई। फाइनल राउंड में डीबीआरएनएलयू की टीम का मुकाबला आर्मी इंस्टीट्यूट आॅफ लॉ मोहाली के विद्यार्थियों की टीम से था। इसमें विधि विश्वविद्यालय सोनीपत की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश तपन सेन, झारखंड उच्च न्यायालय व एमएस मित्तल एंड एसोसिएट्स के प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता एमएस मित्तल और केंद्रीय विश्वविद्यालय, पटना के डीन प्रोफेसर डॉ एसपी श्रीवास्तव ने फाइनल राउंड की अध्यक्षता की थी। डीबीआरएनएलयू के विद्यार्थियों की टीम को पुरुस्कार के तौर पर 15000 रुपए की राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया गया। कुलपति डॉ अर्चना मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि के लिए सराहना की है। इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता विद्यार्थियों के विकास को बढ़ाती है इसलिए हर प्रतियोगिता में बच्चों को हिस्सा लेना चाहिए। छात्रों के लिए मूट कोर्ट प्रतियोगिताएं बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह छात्रों की क्षमता, दृष्टिकोण और सोचने की क्षमता को बढ़ाता है। वे खुद को इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार करते हैं। छात्रों को निकट भविष्य में न्यायिक प्रणाली का हिस्सा बनकर कार्य करना होगा। मूट कोर्ट प्रतियोगिता छात्रों को एक बार अपने विश्वविद्यालयों से बाहर निकलने के बाद अदालती कार्यवाही का आभास कराने में सक्षम बनाती है। इस दौरान मूट कोर्ट कमेटी की इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर मनवीर कौर ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा की सभी प्रोफेसर्स के मार्गदर्शन से ही हमारे बच्चे प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करते है। विधि विभाग के प्रभारी डॉ अमित गुलेरिया ने पूरी टीम को बधाई दी और उन्होने कहा कि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता में बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button