Select Page

विश्व प्रसिद्व हुआ चुलकाना धाम: संजय भाटिया

विश्व प्रसिद्व हुआ चुलकाना धाम: संजय भाटिया

पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
श्याम बाबा का तीर्थ स्थल चुलकाना धाम आज विश्व प्रसिद्व हो गया है। उक्त विचार सांसद संजय भाटिया ने प्रकट करते हुए 2 मार्च को चुलकाना धाम में पैदल चलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं श्री श्याम बाबा को ध्वज अर्पित करूंगा। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल सभी जगह के सभी श्याम भक्त पानीपत जिले में आएंगे एवं बाबा के दर्शन करेंगे। संजय भाटिया ने प्रसन्नता जाहिर की वृंदावन ट्रस्ट के माध्यम से हजारों भक्त श्याम बाबा के दर्शन करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस बार श्याम भक्तों की भक्ति का सारा रिकॉर्ड टूटेगा। वृंदावन ट्रस्ट के संजय शॉल वाले एवं जोगिंदर कुंडू ने कहा कि निशान अर्पण भक्ति भाव व शांति के साथ करें।
निशान पूजा अर्पण करने की विधि श्री श्याम निशान पदयात्रा के दौरान निरंतर चलें भक्तजन खड़े निशान प्रभु को भेंट चढ़ाते हैं अथवा आवश्यकता अनुसार विश्राम एवं चाय पानी का नाश्ता लेते हुए श्री लाखों भक्तजन अपने प्रभु को निशान अर्पण करते हैं। यात्रा के दौरान घर गृहस्ती एवं व्यापार की बात ना करें, यात्रा के दौरान निशान शुद्ध स्थान पर ही रखें। निशान यात्रा में नंगे पांव ही ज्यादा उत्तम है अथवा कपड़े के जूते और रबड़ की चप्पल पहने चमड़े के जूते व चप्पल ना पहने। यात्रा पूरी करते हुए चुलकाना धाम पहुंचकर श्री श्याम मंदिर में भजन गाते हुए मंडप की फेरी देते हुए जय जय कार के साथ अपना निशान प्रभु के चरणों में अर्पित करें। श्री श्याम निशान अर्पण करने के बाद उपस्थित श्याम भक्त पूजा करके एवं गले मिलकर बधाइयां बांटे।

Latest News

Advertisement

Advertisement