सीएम मनोहर को पहले केजरीवाल दिखाई देते थे, अब कार्यकर्ता दिखाई देने लगे: ढांडा
जींद: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि आठ जून को जींद में आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान तिरंगा यात्रा निकालेंगे. यह केवल तिरंगा यात्रा न होकर जींद की धरती पर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का शिलान्यास होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा तथा कांग्रेस से लोग तंग आ चुके हैं और विकल्प के तौर आम पार्टी है, जिसे लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है. वे शनिवार (Saturday) को बाइक रैली निकालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी कॉपी कर रही है. 300 यूनिट बिजली का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस राजस्थान तथा हिमाचल में बिजली फ्री करे, तब पता चलेगा. सीएम मनोहरलाल को पहले केजरीवाल दिखाई देते थे. अब कार्यकर्ता दिखाई देने लगे हैं, जिसके चलते मनोहरलाल को अपना जनसंवाद कार्यक्रम एक माह के लिए रोकना पड़ा. जनता तो सवाल पूछेगी.
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर हर घर में न्यौता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएलयू का नाम आते ही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा मुंह पर टेप लगा कर निकल जाते हैं और विस चुनाव के बाद भूपेंद्र हुड्डा अपने विधायकों के साथ जेजेपी की तरह भाजपा की गोद में जा बैठेंगे. उन्होंने दावा किया कि अगामी चुनाव मे आप की सरकार बनते ही जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस मौके पर महिला विंग की प्रदेशध्याक्ष डा. रजनीश, जिला प्रधान वजीर ढांडा, सुभाष कौशिक, पवन फौजी, जितेंद्र कुंडू समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.