हिमाचल प्रदेश

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ठेकेदारों की सरकार: सूरत नेगी

टीम एक्शन इंडिया/ किन्नौर/ अनिल
जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पीओ मे प्रदेश के पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल का 11 दिसम्बर को जश्न धर्मशाला के अंदर मनाने जा रही है लेकिन सरकार ने प्रदेश मे कोई ऐसा काम नहीं किया जिसको लेकर वें जश्न मनाने की तैयारी कर रही है जो केवल अपने मन को झूठा आश्वासन देने जैसे है सूरत नेगी ने कहा कि जबसे प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार सत्ता मे आई है तबसे प्रदेश के सभी विकास के कार्यो के टायर पंचर हो गए है और विकास की गाडी एक जगह खड़ी हुई है केवल प्रदेश सरकार मात्र ठेकेदारों की सरकार बनकर रह गयी है जो कुछ चुनिंदे ठेकेदारों के काम कर रही है।

सूरत नेगी ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश के अंदर विकास के कार्य हुए और सैकड़ो नए संस्थान खोले गए लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार सत्ता मे आई 15 सौ से अधिक संस्थानों को बंद करने का काम किया जिससे प्रदेश की जनता मे रोष है उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता से पूर्व लोगो को 10 गारंटीया दी थी जिसपर एक भी गारंटी पूरी नहीं की है आज प्रदेश के अंदर सरकारी कर्मचारी, बागवान, किसान, मजदूर सभी परेशान है क्योंकि कांग्रेस की सरकार केवल घोषणाए करतीं है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है और सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल मे प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्य केवल मात्र शून्य है, सूरत नेगी ने कहा कि किन्नौर जिला व अन्य प्रदेश के जनजातीय लोगो के साथ भी प्रदेश सरकार ने झूठे वादे किये है जिसमे किन्नौर जिला के रिरररवधायक व मंत्री जगत सिंह नेगी भी शामिल है जिन्होंने लोगो से नोतोड़ व एफ आरए के तहत भूमि प्रदान करने का वादा किया था लेकिन सरकार के एक वर्ष पुरे हो रहा है परन्तु नोतोड़ व एफ आरए के तहत एक बिस्वा जमीन नहीं मिला क्योंकि कांग्रेस की सरकार केवल झूठे वादे कर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर सत्ता हासिल करने का काम करतीं है उन्होंने कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी वर्तमान मे जनजातीय विकास मंत्रालय भी देख रहे है लेकिन किन्नौर जिला के बजट मे उनके रहते हुए भी भारी कटौती हुई है

जबकि भाजपा सरकार के कार्यकाल मे जिला का बजट 140 करोड़ हुआ करता था वह अब घटकर 89 करोड़ किया गया है जो मंत्री जगत सिंह की नाकामी को दिखाता है, इसके अलावा जिला मे 5 सौ आउट सोर्स कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालना, प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने 15 सौ रुपए देने का झूठा वादा पूरा करना, गोबर को प्रतिकीलों के हिसाब से खरीदने का झूठा वादा करना आदि इन सभी विषयो को लेकर किन्नौर भाजपा के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी 11 दिसम्बर को सुबह 10 बजे जिला के 73 ग्राम पंचायतों से 128 बूथों से भाजपा के कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी जहाँ कांग्रेस सरकार जश्न मनाएगी वहीं भाजपा कांग्रेस सरकार के झूठे वायदो व जश्न का विरोध कर सडको पर उतरेगी। इस दौरान भाजपा किन्नौर के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह नेगी, महामंत्री चंद्र पाल नेगी, कोषाध्यक्ष कंवर सिंह नेगी,पूह मंडल भाजपा अध्यक्ष सुभाष नेगी आदि मौके पर मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button