उपायुक्त की अध्यक्षता में बर्फ बारी से निपटने के लिए बैठक आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने गत दिवस को बचत भवन में सर्दी के मौसम में बर्फ बारी से निपटने की तैयारियों के संदर्भ में बैठक ली। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला में बर्फ बारी को ध्यान में रखते हुए शिमला शहर को पांच सैक्टरों में बांटा गया है, जिसमें सैक्टर-1 में संजौली, ढली, कुफ री, गलू, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां, भटाकुफ र, मल्याणा व मैहली शामिल है, जिसके प्रभारी उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत ठाकुर होंगे।
सैक्टर-2 में ढली-संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार, विक्ट्री टनल, टूटीकंडी क्रॉसिंग, छोटा शिमला, नवबहार, संजौली चौक, भराड़ी, लौंगवुड, कैथु, चौड़ा मैदान, एजी आॅफि स, अनाडेल व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शामिल है, जिसके प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजीत भारद्वाज होंगे।उन्होंने बताया कि सैक्टर-3 में टूटीकंडी बाईपास से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फ ागली, खलीणी, बीसीएस, न्यू शिमला, विकास नगर, पंथाघाटी व मैहली शामिल हैं, जिसके प्रभारी उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता होंगे।