
राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
टीम एक्शन इंडिया/सोलन/मनीष
सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाए जाने को लेकर दिल्ली से लेकर हिमाचल में शुक्रवार को प्रदर्शन किए गए और सोलन में भी इसको लेकर जिला स्तर पर जिला कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर जिला कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने इक्कठे होकर राहुल गांधी के पक्ष में नारेबाजी की और केंद्र की सरकार को जगाने का प्रयास किया कि वे लोकतंत्र की हत्या ना करें। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को लेकर आए कोर्ट के फैसले को राजनीति से प्रेरित बता रही है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी पर मानहानि के एक मामले में सजा देने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे हैं। सच की हमेशा जीत होती हैं। पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ खड़ी हैं। अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा है कि इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में गुहार लगाई जाएगी और राहुल गांधी निर्दोष साबित होंगे। शिवकुमार ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलकर भारत जोड़ो यात्रा कर देश की नब्ज को टटोलने वाले राहुल गांधी की लोकप्रियता को देखते हुए आज विपक्ष के बड़े नेता उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और उनकी लोकप्रियता को कम करना चाहते हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता कम नहीं होने वाली है पूरा देश जानता है कि कौन लोकतंत्र की हत्या करना चाहता है और कौन सच की आवाज को दबाना चाहता है। उन्होंने कहा कि देश की बात करने वाले राहुल गांधी से आज भाजपा के नेता डरे हुए हैं ऐसे में उनके खिलाफ लगातार षड्यंत्र किया जा रहा है ताकि उनकी लोकप्रियता देश में ना पढ़ सके।
उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के खिलाफ लगातार कांग्रेस अपनी आवाज उठाती रहेगी, चाहे वह आवाज कोर्ट में उठानी पड़े या फिर सडकों पर संघर्ष करके सच के लिए हमेशा कांग्रेस सडकों पर रहेगी और राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस इस मुद्दे पर विपक्ष का डटकर सामना करने वाली है।