‘दिल्ली के सीएम केजरीवाल का नौ सालों का कार्यालय रहा विफल’
टीम एक्शन इंडिया घुमारवीं/ नीरज शर्मा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सवाल खड़े किए हैं। अनुराग ठाकुर का आरोप है कि दिल्ली सीएम केवल नाम के सीएम बनकर रह गए हैं जबकि कोविड के दौर से लेकर बिजली की समस्या तक और अब मानसून के दौरान दिल्ली में आई बाढ़ के बाद अरविंद केजरीवाल केवल अपनी जवाबदेही से बचते हुए दूसरों पर ही ठीकरा फोडने नजर आते हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बिलासपुर जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान घुमारवीं उपमंडल के तहत दधोल में बारिश के चलते प्रभावित हुई गौशाला पहुंचे थे जहां उन्होंने आपदा प्रभावित इलाके का दौरा भी किया।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार प्रदेश की पूरी मदद कर रही है जिसके मद्देनजर आपदा के दौरान पहाड़ों में फं से पर्यटकों को निकालने के लिए 13 एनडीआरएफ की टीम सहित भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भेजने का काम किया तो साथ ही 361 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद कर संकट की इस घड़ी में प्रदेश को राहत देने काम भी किया है। साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि मानूसन का दौर थमने के बाद हिमाचल सरकार प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर जो रिपोर्ट भेजेगी उसे देने का काम भी केंद्र सरकार जरूर करेगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सीएम हमेशा अपनी जिम्मेवारियों से भागते नजर आये हैं और दिल्ली सरकार का 09 साल का कार्यकाल विफल देखने को मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड काल से लेकर बिजली की समस्या तक और दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के दौरान अरविंद केजरीवाल केवल दूसरों पर ठीकरा फड़ते रहे हैं जिससे उनकी लोगों के प्रति केवल नाकामयाबी ही साबित हुई है।