हिमाचल प्रदेश

प्री-मानसून का तांडव कई सड़कें हुई बंद

टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्री मानसून ने पूरे जिला में जगह-जगह जमकर तांडव मचाया है। जगह-जगह भारी भूस्खलन के चलते संगड़ाह, शिलाई, सराहां और नाहन डिविजन की 39 सडकें बंद हो गईं। इससे लोक निर्माण विभाग को 84.50 लाख रुपए का नुु़ुक़सान हुआ है। सडकें बंद होने से एचआरटीसी की 6 बसें अलग-अलग स्थानों पर पांच से छह घंटे तक फंसी रहीं।

बारिश के बीच गिरिपार इलाके के हरिपुुरधार, नौहराधार व कुपवी क्षेत्र के 300 गांव पिछले 10 घंटे से बिना लाइट अंधेरे में डूबे हुए हैं। बारिश से बिजली बोर्ड को भी 18.05 लाख का नुक्सान हुआ है। वहीं, संगड़ाह के समीप एक आॅल्टो कार वालिया चुना माइन से आए मलबे के बीच दब गई। समय रहते कार में सवार चार लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। कार मलबे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया। लगातार हो रही बारिश से गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार को जटोन बैराज के तीन फ्लड गेट सुरक्षा के मद्देनजर खोलने पड़े। इससे मैदानी इलाकों में भी नदी का जलस्तर बढ़ गया है बरहाल अभी तो बरसात शुरू नहीं हुई हैं बावजूद इसके इस प्री मानसून ने जिला के आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है। जो विभाग बरसात से पहले हाई अलर्ट पर आ जाते थे वह सभी विभाग प्री मानसून के चलते भारी सकते में है। बावजूद इसके जो सडकें बंद हो गई थी उनमें से कुछ को खोल पाने में विभाग ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें नागरिक व्यवस्था हेतु सुचारू किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button