
प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए विभाग करें तैयारियां: कनेट
टीम एक्शन इंडिया/गोहर
गोहर: गत वर्ष प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान को ध्यान में रखते हुए अगामी मानसून के पूवार्नुमान को देखते हुए उपमंडल स्तर पर मानसून में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए निर्धारित कार्य योजना के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर बैकअप प्लान, मशीनरी व्यवस्था, मानव संसाधन की प्लानिंग का ब्यौरा बनाकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत करें। प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर एक नोडल आॅफि सर भी नियुक्त करें ताकि आपदा के समय रिस्पांस टीम के लिए कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
उन्होंने कहा एसडीम कार्यालय के द्वारा बनाए गए सब डिविजनल आपदा प्रबंधन व्हाट्सएप ग्रुप में अपने-अपने फ ील्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को जोड़ें ताकि आपदा के समय में किसी भी प्रकार की सूचना को ग्रुप में शेयर करें ताकि राहत कार्य को कम से कम समय में शुरू किया जा सके।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों मानसून के दौरान अवरुद्ध सडकों को खोलने व वाहनों की आवाजाही के लिए चिन्हित मार्गो चैलचौक से पण्डोह मार्ग, चैलचौक से देवीदहढ़ मार्गए चैलचौक से रोहण्डा मार्ग, चैलचौक से थुनाग मार्ग पर जेसीबी तैनात करें।



